अयोध्या में बोलीं मंत्री प्रतिभा शुक्ला- सनातन धर्म सबसे उदार, सबको साथ लेकर चलना है

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। महिला कल्याण और बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने शुक्रवार को कहा कि सनातन धर्म सबसे उदार धर्म है। सबको साथ लेकर चलता है। उन्होंने कहा कि हमारा सनातन धर्म शाश्वत है। कहा कि अयोध्या में बसे राम सबके रोम - रोम में है। यहां मंदिर बनना सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि मंदिर केवल एक प्रतीक है, भगवान को स्थान देने का। भगवान राम सबके है। वह शुक्रवार को यहां पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रम और विभागीय समीक्षा के लिए पहुंची थीं। 

राज्य मंत्री ने अनौपचारिक बातचीत में कहा कि राम ईश्वर हैं,अखिल हैं,मन की अंतरात्मा के पुरोहित हैं। राज्य मंत्री ने यहां सर्किट हाउस में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत आयोजित कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक फलों सहित अन्य सामाग्री का वितरण किया। बच्चों को अन्नप्राशन  कराया। उन्होंने कहा कि माह के तहत सुपोषित भारत, सशक्त भारत का सृजन करना उद्दाम है। 

उन्होंने आंगनबाड़ी, आशा को प्रेरित करते हुए सुझाव दिए। कहा कि माह के तहत पूरी जिम्मेदारी और गंभीरता से कर्तव्यों का पालन करें। उन्होंने यहां लगाई गई पोषण प्रदर्शनी का उद्घाटन कर अवलोकन किया। विभागीय समीक्षा के दौरान पोषण माह को लेकर जरुरी निर्देश दिए और लापरवाही न बरतने के लिए कहा। इस अवसर पर रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव, डिप्टी कलेक्टर अंशिका दीक्षित, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार त्रिपाठी समेत भाजपा के पदाधिकारी व विभागीय कर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-भदोही: भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने दीपक मिश्रा पर जताया भरोसा, सौंपी जिले की कमान

संबंधित समाचार