बहराइच: फायर कर्मी के आवास की छत गिरी, बाल-बाल बचा
जर्जर भवन में रह रहे फायर कर्मी

बहराइच, अमृत विचार। शहर में स्थित फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जर्जर आवास में रह रहे हैं। शाम को अचानक छत ही नीचे गिर गया। हालांकि कमरे से बाहर होने के चलते फायर कर्मी बाल बाल बच गया। कोतवाली नगर के पीपल तिराहा के निकट फायर ब्रिगेड का कार्यालय स्थित है। कार्यालय जर्जर भवन में संचालित हो रहा है।
जर्जर आवास भी लोगों को आवंटित किया गया है। शाम को फायर विभाग के चालक राम अभिलाख तिवारी अपने मकान से बाहर निकले, तभी आवास की छत नीचे गिर गई। कर्मचारी के बाहर जाने के चलते वह बाल बाल बच गए। फायर कर्मी ने बताया कि वह आवास नंबर छह में रहते हैं।
वहीं अन्य कर्मचारी भी जर्जर अवस्था में बने भवन में रहते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इस मामले प्रभारी अग्निशमन अधिकारी गेना लाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है। जल्द ही कुछ निर्णय लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-भदोही: भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने दीपक मिश्रा पर जताया भरोसा, सौंपी जिले की कमान