बरेली: सुसाइड नोट लिखकर युवक ने दी जान, पत्नी और ससुरालियों पर उत्पीड़न का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। किला रेलवे क्रासिंग के पास एक युवक पड़ा मिला। पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जब उसके कपड़ों की तलाशी ली तो सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने पत्नी और ससुरालियों को आत्महत्या के लिए उकसाने का जिम्मेदार बताया।

किला चौकी क्षेत्र में शुक्रवार को पुलिस को एक युवक अचेत अवस्था में मिला। सुसाइड नोट से पुलिस ने उसकी शिनाख्त अजीत सिंह निवासी गांव कुंवारी गौटिया थाना बहेड़ी के रूप में की। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसने इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सुसाइड नोट में अजीत ने स्वयं की मौत का जिम्मेदार पत्नी व ससुरालियों को ठहराया है। पुलिस के मुताबिक अजीत की शादी करीब 15 साल पहले कटघर निवासी शालू के साथ हुई थी। पत्नी परिजनों से विवाद करती थी, तब से वह ससुराल में ही रहता था। चार महीने पहले वह अपने गांव चला गया था। इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि अजीत के परिजनों की ओर से शिकायती पत्र नहीं मिला है। शिकायती पत्र मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: मंच से दरोगा ने की बदतमीजी, बोले- जिंदगी ऐसी कर दूंगा कि इतिहास बन जाएगा

संबंधित समाचार