
बरेली: SDM ने फरियादी को कार्यालय में बनाया मुर्गा, VIDEO वायरल होने पर हटाए गए
बरेली, अमृत विचार। मीरगंज तहसील में एसडीएम कार्यालय में एक फरियादी को मुर्गा बनाए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर कुछ ही देर में इतना वायरल हुआ कि शासन तक को उसका संज्ञान लेना पड़ा।
SDM ने फरियादी को कार्यालय में बनाया मुर्गा, VIDEO वायरल होने पर हटाए गए pic.twitter.com/jh8fDkHuQS
— Amrit Vichar (@AmritVichar) September 16, 2023
जिसके बारे में जिलाधिकारी से जानकारी ली गई तो उन्होंने आनन-फानन में जांच कराई और फिर एसडीएम को हटा दिया। वहीं इसको लेकर एसडीएम की तरफ से सफाई पेश की गई, लेकिन वह कोई काम नहीं आई।
यह बरेली के SDM उदित पवार हैं, जो बड़े शान से अपने दफ्तर की कुर्सी पर बैठे नज़र आ रहे हैं। इनके सामने एक आदमी मुर्गा बना दिख रहा है।
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 16, 2023
इसका गुनाह सिर्फ इतना ही बताया जा रहा है कि यह अपनी ज़मीन से जुड़ी कोई फरियाद लेकर साहब के पास गया था। बस, इतनी सी ही बात से साहब ने बिगड़कर इसे… pic.twitter.com/rGmbb4RMhy
वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम ने अपनी सफाई में कहा कि फरियादी खुद उनके दफ्तर आते ही मुर्गा बन गया। जिसे ऐसा करने से रोका भी गया, लेकिन वह मुर्गा बनकर वीडियो बनवाता रहा। दरअसल, मीरगंज तहसील क्षेत्र के मंडनपुर गांव में श्मशान भूमि की पैमाइश की मांग को लेकर पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम से अवैध कब्जे की अनदेखी करने का आरोप लगाया था।
इसको लेकर एसडीएम उदित पंवार कुछ इस कदर भड़क गए कि उन्होंने अपने कार्यालय में ही एक ग्रामीण को काफी देर तक मुर्गा बनाए रखा। वहीं इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एसडीएम के सामने उनके कार्यालय में मुर्गा बने ग्रामीण का वीडियो कुछ ही देर में इतना वायरल हो गया कि इस मामले में शासन ने जिलाधिकारी ने जानकारी मांगी।
इसके बाद हरकत में आए जिलाधिकारी ने आनन-फानन में एडीएम प्रशासन से मामले में जांच कराके एसडीएम को मीरगंज से हटा दिया। जानकारी के मुताबिक, मंडनपुर गांव के रहने वाले पप्पू, जुक्खी, रामवीर, महेश, राजकुमार समेत कई लोग शुक्रवार को एसडीएम के पास फरियाद लेकर पहुंचे थे।
उन्होंने गांव के श्मशान भूमि और एक धार्मिक स्थल पर अवैध कब्जा होने की बात कहते हुए पैमाइश की मांग की थी। इस दौरान धर्मस्थल के पुजारी बाबा भूपराम दास के शिष्य पप्पू ने एसडीएम से पहले की गई शिकायतों पर कार्रवाई न होने पर अनदेखी का आरोप लगाया। जिससे भड़के एसडीएम ने पप्पू को अपने कार्यालय में ही मुर्गा बना दिया।
साथ ही उसके दस्तावेज भी फेंक दिए। इस दौरान ग्रामीण के साथियों ने घटना का विरोध करते हुए वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। इस बीच मामला शासन प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद एडीएम उदित पंवार को मीरगंज से हटाकर विभागीय मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें- बरेली: शख्स को स्कूटी से बांधकर खींचा...दरोगा की नजर में नहीं बड़ा अपराध, धारा 307 हटाकर मामूली धाराओं FIR
Comment List