बरेली: अवैध अस्पताल हो रहे संचालित, स्वास्थ्य विभाग खामोश

बरेली: अवैध अस्पताल हो रहे संचालित, स्वास्थ्य विभाग खामोश

बरेली, अमृत विचार। जिले में बिना पंजीकरण के कई अस्पताल संचालित हो रहे हैं। शिकायतों के बाद भी स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई को अभियान नहीं चला रहा है। इन अस्पतालों में अप्रशिक्षित स्टाफ काम कर रहा है। इनके गलत इलाज से कई जानें जा चुकी हैं, इसके बाद भी कार्रवाई को लेकर जिम्मेदार गंभीर नहीं दिख रहे हैं।

अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में शिकायतें जिस क्षेत्र से मिलेंगी, उसकी जांच संबंधित चिकित्सा प्रभारी यानी एमओआईसी करेंगे। विभाग की ओर से सभी प्रभारियों को इस बाबत आदेश जारी किया गया है, लेकिन कोई इसपर अमल नहीं कर रहा है।

वहीं, शहर की तुलना में देहात क्षेत्रों में अपंजीकृत क्लिनिक की संख्या अधिक है। कुछ समय पहले शेरगढ़ और फरीदपुर में ऐसे दो अस्पताल सामने आए थे। इस संबंध में झोलाछाप नियंत्रण सेल प्रभारी डॉ. सौरभ सिंह ने बताया कि जिले में सीएमओ के आदेश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: मकान का ताला तोड़कर 21 लाख के जेवर ले गए चोर, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस