
PM विश्वकर्मा योजना : CM योगी ने स्कीम के लिए दिया धन्यवाद, राजनाथ सिंह बोले - कामगारों को मिलेगी पहचान
लखनऊ, अमृत विचार। देश के कारीगरों-शिल्पकारों के लिए विश्वकर्मा जयंती पर पीएम विश्वकर्मा योजना की शुरुआत पर राजधानी के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में रविवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ सांसद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया। पीएम मोदी के जन्मदिवस पर उन्हें शुभकामनाएं देकर उनके दीर्घायु की कामना भी की गई।
कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब सभी के लिए पहचान पत्र बन सकते हैं तो फिर श्रमिक और कामगार इससे वंचित क्यों रहें। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना के माध्यम से कारीगरों-शिल्पकारों को पहचान दिलाने का बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि इस योजना में कामगारों को प्रशिक्षण देकर उन्हें सहायता राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। रक्षामंत्री ने कहा कि इस योजना में 13000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। योजना में 5 दिन की बेसिक और 15 दिन की एडवांस ट्रेनिंग कामगारों की दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों ने कभी इस प्रकार की जरूरत ही नहीं समझी। और कभी ट्रेनिंग दिलाई भी तो इस बात का ख़याल नहीं रखा कि उन दिवसों में कामगारों के घरों में चूल्हा कैसे जलेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि विश्वकर्मा योजना में ट्रेनिंग के दौरान कामगारों को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय भी दिया जायेगा। साथ ही उन्हें बाजार की मांग और नई तकनीक के माध्यम से अपने काम में नयापन लाने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कामगारों को औजार खरीदने के लिए 15 हजार रुपये और प्रथम चरण में एक लाख रुपये और दूसरे चरण में दो लाख रुपये का ऋण भी आसान ब्याज पर उपलब्ध कराया जाएगा।
सीएम योगी ने दिया धन्यवाद
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्राचीन भारत के शिल्पी विश्वकर्मा और आधुनिक भारत के शिल्पी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस दैवयोग से एक ही दिन पड़ रहा है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के विजन से बीते 9 वर्षों में देश तरक्की के रास्ते पर चल पड़ा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने विश्वकर्मा योजना की शुरुआत कर देश के बड़े वर्ग को प्रशिक्षित कर आधुनिक भारत के निर्माण में सहयोग करने के की दिशा में बड़ा काम किया है। सीएम ने इस योजना के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें - पीएम मोदी ने एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का किया उद्घाटन
Comment List