बरेली: आयुष्मान भव: सेवा पखवाड़े में उमड़े मरीज, डेंगू, मलेरिया की हुई जांच
जिले के समस्त सीएचसी समेत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर किया गया आयोजन, स्वास्थ्य अधिकारियों ने लिया जायजा, मरीजों को मिला इलाज
बरेली, अमृत विचार। आयुष्मान भव योजना के तहत रविवार को सेवा पखवाड़े की शुरुआत हुई। सीएचसी पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में डॉक्टरों ने मरीजों की मलेरिया, डेंगू जांच की। गर्भवतियों की स्क्रीनिंग हुई। लोगों को रक्तदान और अंगदान के लिए प्रेरित किया गया। सीएमओ डॉक्टर सुदेश कुमारी ने बताया कि आयुष्मान आपके द्वार 3.0 कार्यक्रम आयोजित कर पात्रों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे। कुष्ठ रोग, गैर संचारी रोग, टीबी के प्रति भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
शिविर में मरीजों की जांच कर बांटी औषधि
आयुष्मान भवः योजना के तहत रविवार को एमआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कालेज एवं चिकित्सालय ने आयुष्मान आपके द्वार कार्यक्रम किया। प्राचार्य प्रो. डीके मौर्य के निर्देशन में ग्राम संत दिव्यानन्द नगर भोजीपुरा में डा. शान्तुल गुप्ता और डाॅ. प्रणव गौतम के साथ टीम ने चिकित्सा शिविर लगाया, जिसमें 210 रोगियों की जांच कर निशुल्क औषधि बांटी गई।
ये भी पढ़ें-
