Unnao News : युवकों ने लोहे की रॉड से पीट-पीट कर कुत्तों को उतारा मौत के घाट, तीन पर FIR दर्ज, वीडियो वायरल
उन्नाव में कुत्तों को मौत के घाट उतारने वाले तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
उन्नाव में युवकों ने दो कुत्तों को लोहे की राड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। कुत्तों को मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हो गया। पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
उन्नाव, अमृत विचार। गंगाघाट कोतवाली के जाजमऊ चौकी इलाके के अखलॉक नगर में कुछ युवकों ने दो कुत्तों को लोहे की राड से पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया। कुत्तों को मारने पीटने का वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हो गया। वीडियो वायरल होने पर जिले के आला अधिकारियों ने मामले को में संज्ञान लिया और डॉक्टरों की टीम के एक पैनल से मृत कुत्तों का पोस्टमार्टम कराया। घटना की जानकारी पर सामाजिक संस्था ने मामले को संज्ञान में लिया। पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
अखलॉक नगर में शनिवार रात कुछ युवक एक खाली प्लाट में बैठे कुत्तों को बेरहमी से मारते पीटते दिखाई पड़े। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वॉयरल हो गया। सोशल मीडिया पर एक के बाद एक छह वीडियो कुत्तों को पीटने के वायरल हुए। जिसको जिले के अधिकारियों ने संज्ञान में लिया। बेजुवान संस्था कानपुर शांति नगर को भी वीडियो से घटना की जानकारी हुई।
कुत्तों को बेरहमी से पीटने का वीडियो संस्था के अलावा जिसने भी देखा, वह दंग रह गया हर कोई सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देता रहा। गंगाघाट कोतवाली प्रभारी राजकुमार ने बताया कि बेजुवान संस्था की प्रतिभा शुक्ला की तहरीर पर तीन अज्ञात के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द ही आरोपितों को पकड़ा जायेगा। वहीं पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 लाल बहादुर ने बताया कि दो कुत्तों का पोस्टमार्टम किया गया है। हालांकि वॉयरल वीडियो की अमृत विचार डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है।
