पीएम मोदी आज संसद की 75 साल की यात्रा पर लोकसभा में चर्चा करेंगे शुरू

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संसद की 75 साल की यात्रा पर सोमवार को लोकसभा में चर्चा शुरू करेंगे। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सत्र के पहले दिन पूर्वाह्न 11 बजे बैठक शुरू होने के तुरंत बाद प्रधानमंत्री के सदन में बोलने की संभावना है।

सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री ‘संविधान सभा से शुरू हुई 75 वर्ष की संसदीय यात्रा-उपलब्धियां, अनुभव, यादें और सीख’ विषय पर चर्चा शुरू करेंगे। विधानपालिका मंगलवार को निकटवर्ती नये संसद भवन में स्थानांतरित हो जाएगी यानी मौजूदा भवन में सोमवार को कामकाज का आखिरी दिन है। 

ये भी पढे़ं- पीएम मोदी को निशाना बनाने पर शिंदे ने कहा- शेर से नहीं लड़ सकतीं भेड़, बकरियां

 

संबंधित समाचार