संसद के स्पेशल सेशन के शुरू होने से पहले पीएम मोदी बोले- इस सत्र की अवधि भले ही छोटी है, लेकिन ये ऐतिहासिक है

संसद के स्पेशल सेशन के शुरू होने से पहले पीएम मोदी बोले- इस सत्र की अवधि भले ही छोटी है, लेकिन ये ऐतिहासिक है

नई दिल्ली। संसद के विशेष सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संसद के इस सत्र की अवधि भले ही छोटी है, लेकिन यह बड़े अवसर पर हो रहा है। यह ऐतिहासिक घटनाक्रमों का सत्र है। सभी सदस्यों से अनुरोध है कि इस छोटे से संसद सत्र को अधिक से अधिक समय दें।

वहीं पीएम मोदी ने भारत के चंद्रमा मिशन और जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शिवशक्ति पवाइंट नई प्रेरणा का केंद्र बना है। भारत के लिए अनेक संभावना और अवसर हैं। जी20 की सफलता हमारी विविधता का कारण बना। 

ये भी पढे़ं- पीएम मोदी आज संसद की 75 साल की यात्रा पर लोकसभा में चर्चा करेंगे शुरू

 

Post Comment

Comment List