मुरादाबाद : मैंने जहर खा लिया है मां, दोनों भाइयों को पापा के जुल्म से बचाना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के चौहानों वाली मिलक चक्र फैजुल्लापुर की रहने वाले 17 वर्षीय संजना को शुरू से ही पढ़ाई का शौक था। वह पढ़-लिख कर एक मुकाम हासिल करना चाहता थी लेकिन पिता उसे पढ़ने नहीं देते थे। बताया गया कि इस साल संजना ने इंटर की परीक्षा पास की थी। इस …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मझोला थाना क्षेत्र के चौहानों वाली मिलक चक्र फैजुल्लापुर की रहने वाले 17 वर्षीय संजना को शुरू से ही पढ़ाई का शौक था। वह पढ़-लिख कर एक मुकाम हासिल करना चाहता थी लेकिन पिता उसे पढ़ने नहीं देते थे। बताया गया कि इस साल संजना ने इंटर की परीक्षा पास की थी। इस पर पिता ने संजना से कहा था कि बस अब पढ़ाई बहुत हो गई लेकिन संजना आगे पढ़ना चाहती थी। इस पर पिता ने उसके साथ मारपीट की थी। मां रिंकी देवी ने बताया, ‘संजना हमेशा मुझसे आगे पढ़ाई करने की बात कहती थी लेकिन पिता के डर से कुछ चुप हो जाती थी। कई बार संजना ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में पिता से इजाजत मांगती थी लेकिन पिता हर बार मना कर दिया करते थे।

शनिवार को भी संजना मोबाइल से किसी परीक्षा का ऑनलाइन फार्म भर रही थी। इसी बीच पिता ने उसे देख लिया और उसका मोबाइल छीनकर मारपीट की।’ पिता की इस हरकत से गुस्साई संजना ने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। इसके बाद संजना अपनी मां के पास पहुंची। संजना ने मां से कहा, ‘मां! मैंने जहर खा लिया है, आप मेरे दोनों भाइयों को पिता के जुल्म से बचाकर रखना।’ इतना कहते ही उसकी हालत बिगड़ गई। आनन-फानन में मां उसे पास के ही एक निजी डॉक्टर के पास ले गई जहां उसकी मौत हो गई। रिश्तेदारों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संजना की मौत की जहर खाने से पुष्टि की गई है।

रात में ही शव जलाने जा रहा था पिता
फर्म कर्मचारी कपिल को बेटी द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का कोई अफसोस नहीं था। बेटी की मौत के बाद कपिल ने पत्नी से कहा, ‘सुबह लोगों को पता चलेगा कि संजना ने जहर खाकर जान दी है तो हमारी बदनामी होगी। इसलिए शव को रात में ही जला देता हूं।’ मां रिंकी देवी ने पति के हाथ पैर जोड़े कि रहने दो। सुबह रिश्तेदारों को बुलाकर शव का अंतिम संस्कार कर देंगे लेकिन पिता नहीं माना और अकेले ही बेटी के शव को लेकर जंगल पहुंच गया।

मां ने तुरंत इसकी जानकारी अपने जीजा और अन्य रिश्तेदारों को दी। मां की सूचना पर रिश्तेदार जंगल पहुंच गए। रिश्तेदारों ने देखा कि कपिल बेटी के शव को मिट्टी का तेल डालकर जला रहा है। रिश्तेदारों ने शव जलाने का विरोध करते हुए पुलिस को बुलाने को कहा तो कपिल मौके से फरार हो गया। मौसा गजेंद्र सिंह ने बताया कि साली रिंकी देवी की सूचना पर जब वह अपने अन्य रिश्तेदारों के साथ जंगल पहुंचा तो कपिल मिट्टी का तेल छिड़कर संजना के शव को जला रहा था। हम लोगों ने शोर मचाया तो आरोपी कपिल शव को जलता हुआ ही छोड़कर फरार हो गया। इसके बाद हम लोगों ने आसपास से पानी लाकर आग को को बुझाया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

संजना ने कई बार मौसा को फोन पर सुनाया था अपना दर्द
जहर खाकर आत्महत्या करने वाली छात्रा की एक मौसी जनपद बिजनौर के शिवाला कला के गांव भैसा में रहती है। मुरादाबाद पहुंचे मौसा गजेंद्र सिंह ने बताया कि ने मुझे फोन करके अपना दर्द बताया था। कुछ दिन पहले आखिरी बार संजना ने उसे फोन कर बताया था कि पिता उसे आगे नहीं पढ़ाना चाहते। इतना ही नहीं पिता उसके साथ मारपीट भी करते हैं। उसके ऊपर गलत आरोप भी लगाते हैं। उसने मौसा से कहा था कि उसका मन आत्महत्या करने को करता है। मौसा ने संजना से ऐसा करने से मना भी किया था।

ये लिखा है सुसाइड नोट में
संजना के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। इसमें संजना ने लिखा है, ‘मैं इंटर करने के बाद कालेज में एडमिशन लेना चाहती हूं लेकिन पिता मुझे पढ़ने नहीं देते हैं। मेरे पिता मुझे ज्यादा टोका-टाकी करते हैं। मां तुम मेरे दोनों भाइयों का ख्याल रखना।’

मौसा ने दर्ज कराया मुकदमा
बेटी के शव को मिट्टी का तेल डालकर जलाने के आरोपी पिता कपिल के खिलाफ उसके साढ़ू ने मझोला थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस को दी गई तहरीर में गजेंद्र सिंह ने बताया कि संजना आए दिन उसे फोन करने अपनी पीड़ा सुनाती थी। उसने कई बार कपिल को समझाया था कि संजना के साथ मारपीट न करे लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। शनिवार देर रात को जब वह अन्य रिश्तेदारों के साथ जंगल पहुंचा तो कपिल संजना के शव को जला रहा था। पुलिस ने गजेंद्र सिंह की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

संजना पर शक करता था पिता
मां रिंकी देवी ने बताया कि संजना मोबाइल पर कई परीक्षाओं के फार्म ऑनलाइन भरती रहती थी। मोबाइल को लेकर पिता उस पर शक करता था। पिता आए दिन संजना पर इल्जाम भी लगाया करता था। इसका विरोध करने पर संजना के साथ मारपीट करता था।

अमित आनंद, एसपी सिटी ‍‍‍ने बताया कि मझोला थाना क्षेत्र में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। रिश्तेदारों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मौके से युवती का जला हुआ शव बरामद हुआ था। पिता मिट्टी का तेल डालकर बेटी के शव को जलाने का प्रयास कर रहा था। मृतिका के मौसा की तहरीर पर आरोपी पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
‍‍‍

संबंधित समाचार