प्रयागराज : करछना विधायक ने दिव्यांगों को सौंपा आवास योजना का स्वीकृत पत्र

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। खंड विकास मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को करछना विधायक पियूष रंजन निषाद ने दिव्यांग लाभार्थियों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना का स्वीकृत पत्र दिया।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरा कर रहे हैं। उन्होंने सुझाव दिया कि हर गरीब के घर में खुशियां आए, इसमें सबको अपनी जिम्मेदारी समझने की जरूरत है। भाजपा सरकार में गरीब को भी ईमानदारी के साथ अवसर मिल रहा है। सचिव व एडीओ से उन्होंने कहा कि मोदी एवं योगी जी की मंशा के अनुरूप वह कार्य करें। 

सांसद प्रतिनिधि भगवत कुशवाहा ने कहा कि भाजपा सरकार में देश तरक्की कर रहा है। नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार पटेल ने क्षेत्र के विकास में हरसंभव योगदान देने की बात कही। कार्यक्रम में 15 लाभार्थी मुख्यमंत्री आवास एवं छह प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृत पत्र लाभार्थियों को दिया गया। इस अवसर पर एडीओ पंचायत लाल बहादुर यादव, एडीओ एसटी श्रद्धा सिंह, एडीओ आईएसबी अजय कुमार राना सहित ब्लाक के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।संचालन प्रभारी बीडीओ सुशील कुमार सिंह ने किया।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : निर्माणाधीन नाला व डक्ट बना संकट, घरों से निकलना दूभर

संबंधित समाचार