मरीज ने अस्पताल की इमारत से छलांग लगाकर दी जान, तफ्तीश में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में एनीमिया (खून की कमी) से गंभीर रूप से पीड़ित 38 वर्षीय एक शख्स ने यहां सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) की पांचवीं मंजिल से कथित रूप से छलांग लगाकर जान दे दी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बजाल्ता के निवासी माखन लाल को शनिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने सोमवार देर रात अस्पताल की इमारत से छलांग लगा दी। 

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि लाल ने वार्ड की बालकनी से छलांग लगाई है। अधिकारियों के मुताबिक, घटना के बाद कुछ लोग उसे आपातकालीन वार्ड ले गए जहां उसने कुछ देर बाद ही दम तोड़ दिया। लाल के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। 

ये भी पढे़ं- उमर अब्दुल्ला ने कहा- नेशनल कॉन्फ्रेंस महिला आरक्षण विधेयक के खिलाफ नहीं

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार