गाजियाबाद: हिंडन नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के नंद ग्राम क्षेत्र में हिंडन नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। उनके शव मंगलवार को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाले। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कालू (सात) और शिवम (13) सोमवार को नंद ग्राम थाना क्षेत्र के सिटी फॉरेस्ट के पास हिंडन नदी में नहा रहे थे उसी दौरान गहरे पानी में जाने के कारण डूबने से उनकी मौत हो गई।

मौके पर खड़े भरत नाम के एक किशोर ने दोनों को डूबते हुए देखकर शोर मचाया। इस पर आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। उन्होंने बताया कि देर शाम एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया लेकिन अंधेरा हो जाने के कारण उनका पता नहीं लग सका। 

उनके शव आज शाम को बाहर निकाले गए। सूत्रों ने बताया कि इस घटना से नाराज कुछ स्थानीय लोगों ने यातायात अवरुद्ध कर दिया लेकिन बाद में पुलिस ने यातायात खुलवाने में कामयाब रही। पुलिस ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों शवों को दफना दिया गया। 

ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : हलियापुर बनेगा जिले का 15वां ब्लॉक, तैयारियां पूरी

संबंधित समाचार