रुद्रपुर: कुत्तों के बच्चों को पीटने के प्रकरण में हुई रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। रंपुरा चौकी इलाके में छोटे-छोटे कुत्तों के बच्चों को बेरहमी से पीटने के प्रकरण में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली है।

बताते चलें कि 18 सितंबर को एक वीडियो वायरल हुई थी। जहां रंपुरा चौकी इलाके में एक युवक कुत्ते के छोटे बच्चों को डंडे से पीटते हुए दिखाई दे रहा था। वीडियो प्रकरण संज्ञान में आने के बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने रंपुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या को प्रकरण की पड़ताल कर आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई का आदेश दिया था। साथ ही वहीं के रहने वाले चंद्रपाल द्वारा दिए गए शिकायती पत्र को पुलिस ने लेकर मामले की जांच शुरू कर दी थी।

इस प्रकरण में पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की और वीडियो के आधार पर जब आरोपी की तलाश शुरू की तो उसका नाम मनोज कुमार निकला। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर रंपुरा चौकी प्रभारी केसी आर्या ने बताया कि वीडियो के आधार पर अभी आरोपी से पूछताछ की जा रही है और शिकायती पत्र पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। जल्द ही पूछताछ के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

संबंधित समाचार