गोदरेज प्रॉपर्टीज ने निजी नियोजन के आधार पर एनसीडी जारी कर 1,160 करोड़ रुपये जुटाए 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। जमीन जायदाद के कारोबार से जुड़ी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने निजी नियोजन आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर 1,160 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल की आवंटन समिति ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के आवंटन को मंजूरी दे दी है।

गोदरेज प्रॉपर्टीज ने कहा कि कंपनी ने 1,00,000 रुपये अंकित मूल्य के एक लाख रेटेड सूचीबद्ध असुरक्षित विमोच्य गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी किए हैं। ये डिबेंचर कुल मिलाकर 1,000 करोड़ रुपये के हैं। इस पर ब्याज (कूपन दर) 8.3 प्रतिशत है जबकि परिपक्वता तिथि 19 मार्च, 2027 है।

कंपनी ने अलग से एक लाख रुपये अंकित मूल्य के 16,000 एनसीडी आवंटित किए हैं। कुल मिलाकर यह 160 करोड़ रुपये का है। श्रृंखला दो एनसीडी के लिए, परिपक्वता की तारीख 20 सितंबर, 2028 और ब्याज दर 8.5 प्रतिशत है। निदेशक मंडल ने अगस्त में एक या अधिक किस्तों में 2,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने को निजी नियोजन आधार पर एनसीडी, बॉन्ड या अन्य ऋण प्रतिभूतियों को जारी करने की मंजूरी दी थी।

ये भी पढ़ें- 'महिला आरक्षण को लागू किए बिना इसे चुनाव में भुनाने के लिए बेताब हैं प्रधानमंत्री', कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना

संबंधित समाचार