प्रतापगढ़ : सपा की समीक्षा बैठक में दोनों विधायक का किनारा, जिलाध्यक्ष भी नदारद
प्रतापगढ़, अमृत विचार । समाजवादी पार्टी के मीराभवन स्थित कार्यालय पर बुधवार को पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह व सुनील सिंह यादव साजन ने चार व पांच अक्टूबर को होने वाले दो दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों की समीक्षा की। पार्टी ने इन्हें प्रशिक्षण शिविर का प्रभारी बनाया है। कार्यक्रम में पार्टी के दोनों विधायक अनुपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष की गैरमौजूदगी भी चर्चा का विषय रही।
कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर दो दिवसीय होगा, जिसमें सभी विधानसभाओं के जोनल प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, सभी बूथों के बूथ प्रभारियों एवं पदाधिकारीगण को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसमें सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से बूथ व सेक्टर अध्यक्ष अपनी समस्या, लोकसभा चुनाव के संबंध में जरूरी जानकारी, क्षेत्रीय समस्याओं के बारे में संवाद करेंगे। इसमें कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। पूर्व एमएलसी एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्र सभा सुनील सिंह यादव साजन ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों में सभी कार्यकर्ता जुट जाएं। सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएं। कार्यालय में लगा इनवर्टर खराब होने से कार्यकर्ता गर्मी से बेहाल हो गए। कार्यक्रम में पार्टी के रानीगंज विधायक डा.आरके वर्मा,पट्टी विधायक राम सिंह पटेल के अलावा कार्यवाहक जिलाध्यक्ष गुलशन यादव भी नदारद रहे। प्रमुख कार्यक्रम में दोनों विधायक और पार्टी जिलाध्यक्ष की गैरमौजूदगी चर्चा का विषय रही। इस दौरान पूर्व एमएलसी डा. एसपी सिंह पटेल, पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह यादव मुन्ना, जूबाए के पूर्व अध्यक्ष विनोद पांडेय, जिला महासचिव कादिर जिलानी, आशुतोष पांडेय, विजय यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनीष पाल,शांतनु सिंह, अनिल यादव, अश्वनी सोनी व वासिक खान,हरीश शुक्ल आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : हमीरपुर : पति की जेब में दूसरी महिला का फोटो देख आग बबूला पत्नी ने विवाद के बाद लगा ली फांसी
