प्रतापगढ़ : किशोरी से निकाह करने वाले मौलाना का मिला लोकेशन

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

प्रतापगढ़, अमृत विचार। अतरौरा मीरपुर में मदरसा के मौलाना द्वारा किशोरी से निकाह कर लेकर चले जाने के मामले में शिकायत के बाद पुलिस ने मौलाना के मोबाइल का लोकेशन ट्रेस किया तो वह दूसरे प्रांत में मिला। जल्द ही पुलिस मौलाना को पकड़कर लाएगी।

आसपुर देवसरा के एक गांव के एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के गायब होने की तहरीर 17 सितंबर को दी थी। इसी बीच चचेरे भाई ने मोबाइल पर बात की तो पता चला कि गायब किशोरी के साथ मदरसा के कथित मौलाना ने अपने साथ निकाह कर उसे अपने साथ ले गया। गायब किशोरी उसी मदरसे में पढ़ने जाती थी, जिस मदरसे में मौलाना पढ़ाता था। मौलाना की पत्नी ने भी थाना आसपुर देवसरा में आकर बताया कि उसके पति जमीन को बेच करके बोलेरो खरीदने लखनऊ जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन हमें नहीं पता था कि ऐसा गलत कार्य करने जा रहे हैं। आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि मौलाना के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया है। गैर प्रांत में लोकेशन मिली है। जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ : सपा की समीक्षा बैठक में दोनों विधायक का किनारा, जिलाध्यक्ष भी नदारद

संबंधित समाचार