कनाडा के खिलाफ भारत का एक और सख्त कदम, कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा की निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। भारत ने बृहस्पतिवार को कनाडा के लिए अपनी वीजा सेवाएं ‘‘अगले नोटिस तक स्थगित’’ कर दी हैं। जून में खालिस्तानी अलगाववादी नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता के कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में गिरावट के बीच यह कदम उठाया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि भारत ने मौजूदा विवाद के मद्देनजर कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित कर दी है। कनाडाई नागरिकों के वीजा आवेदनों की प्रारंभिक जांच का काम करने वाली एक निजी एजेंसी ने अपनी वेबसाइट पर एक सूचना जारी की है कि भारतीय वीजा सेवाओं को ‘‘अगले नोटिस तक निलंबित’’ कर दिया गया है। 

ये भी पढे़ं- राहुल गांधी ने आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचकर कुलियों से की बातचीत, यूनीफॉर्म पहनकर उठाया सामान

 

संबंधित समाचार