अयोध्या : ग्रामीणों ने हिंसक छुट्टा सांड पकड़ कर पेड़ से बांघा, कर रहे रखवाली

सूचना के बाद भी नहीं पहुंचे बीडीओ समेत पशु चिकित्सा अधिकारी 

अयोध्या : ग्रामीणों ने हिंसक छुट्टा सांड पकड़ कर पेड़ से बांघा, कर रहे रखवाली

पूराबाजार/ अयोध्या, अमृत विचार। पूराबाजार के अंकवारा गांव में गुरुवार भोर में घुस आतंक बरपा रहे छुट्टा सांड़ को ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक घेराबंदी के बाद पकड़ कर रस्सियों एक पेड़ से बांध दिया है। सूचना देने के बाद भी बीडीओ और पशु चिकित्सा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो ग्रामीण लाठी ले रखवाली में जुटे हैं। 
  
गुरुवार भोर में करीब चार बजे एक छुट्टा सांड़ गांव में घुस आया। हमला कर दो राहगीरों को घायल किया और तीन भैंसों को भी घायल कर दिया। इसे लेकर ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर सांड़ की घेराबंदी शुरू कर दी। प्रधान प्रतिनिधि राजेश मौर्य ने बताया कि पहले लाल मोहम्मद के सरिया में बंधी भैंसे पर हमला कर दिया। जब तक घर के लोग जाग कर सरिया तक पहुंचे तब तक एक भैंस को और घायल कर दिया। मोहम्मद इस्लाम के घर बकरियों पर भी हमलावर हो गया। इसके बाद पूर्व प्रधान रामभवन चौरसिया की भैंसों पर हमला कर दिया। इसके बाद जुटे ग्रामीण ने बड़ी मशक्कत के बाद चारों तरफ से घेरकर रस्से से सांड को कब्जे में कर बांध दिया। 

प्रधान प्रतिनिधि ने बताया खण्ड विकास अधिकारी पूरा बाजार, एडीओ पंचायत पूरा बाजार और पशु चिकित्सा अधिकारी गगौली को सूचित किया लेकिन सभी लोग टाल मटोल कर रहे हैं। सांड की रखवाली में मोहम्मद समीर, नवीन, प्रेम नरायन, संजय, अनूप, लाल मोहम्मद, रामलाल, अवध कुमार, शिवसरन आदि जुटे हैं।

ये भी पढ़ें -हरदोई : नहर से पांचवें दिन बरामद हुआ किसान का शव

Post Comment

Comment List

Advertisement