रायबरेली: डीएम ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, बच्चों की कम संख्या पर जताई नाराजगी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

रायबरेली, अमृत विचार। डीएम हर्षिता माथुर ने शुक्रवार को जिला पुरुष अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पोषण पुर्नवास केंद्र पर बच्चों की कम संख्या पर नाराजगी जताई। कहा कि जब 18 ब्लाक हैं कि फिर क्या एक ब्लाक से एक बच्चा भी नहीं भर्ती किया जा सकता है। इसके साथ ही डीएम ने जिला अस्पताल की हर यूनिट को चेक किया। चिकित्सकों के साथ मरीजों से जानकारी ली। खाना कैसा मिलता है, इलाज कैसा हो रहा है। कोई दिक्कत है तो किस तरह की है। इस तरह के सवाल किए। 

डीएम ने एसटीपी बनने में देरी पर भी सीएमएस से सवाल किया तो पता लगा कि कार्यदाई संस्था की वजह से ऐसा हो रहा है। जिस पर डीएम ने कहा जो भी मेरी तरफ से सहायता चाहिए वह बता दें। उस पर कार्रवाई होगी। शुक्रवार सुबह 10 बजे के करीब डीएम हर्षिता माथुर जिला अस्पताल पहुंची। गेट पर सीएमएस ने उनको बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद डीएम सीधे फीजियोथेरेपी सेंटर पहुंची जहां पर पता किया कितने मरीज थेरेपी के लिए आते हैं। 

cats0

इसके बाद कार्डियोलॉजी यूनिट पहुंची। बताया गया कि 50 मरीज रोज कार्डियो में आते हैं। इसके बाद डीएम ने इंजेक्शन कक्ष का निरीक्षण किया तथा लैब में जाकर माइक्रोबाइलॉजिस्ट से बात की। फिर अल्ट्रासाउंड कक्ष का निरीक्षण किया तथा एक्सरे रूम में जाकर वहां की व्यवस्था को देखा। टेली मेडिसन सेंटर के बारे में डॉ. अल्ताफ से जानकारी ली। उसके बाद जनरल वार्ड का निरीक्षण किया जहां पर मरीजों से व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

 इसके बाद डीएम ने सीटी स्कैन, ब्लड बैंक, ऑपरेशन थियेटर का निरीक्षण किया जहां पर ऑन डयूटी चिकित्सक के न होने का कारण पूछा। किसी तरह वह चिकित्सक भाग कर मौके पर पहुंचे। बाद में डीएम ने संवाददाता को बताया कि अस्पताल का निरीक्षण किया गया है। कोई बहुत बड़ी खामी नहीं मिली है लेकिन सुधार की जरूरत है। इस पर वह दिशा-निर्देश देंगी।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: महिला दीवान पर जानलेवा हमले के आरोपियों से एसटीएफ की हुई मुठभेड़, एक ढेर और दो घायल

संबंधित समाचार