बाराबंकी: अनिल डिप्लोमा फार्मासिस्ट के अध्यक्ष तथा कमल सिंह मंत्री निर्वाचित
बाराबंकी/अमृत विचार। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन जनपद शाखा बाराबंकी का द्विवार्षिक चुनाव बुधवार को लखपेडाबाग स्थित एक लान में हुआ। जिसमें अनिल कुमार शुक्ला अपने प्रतिनिधि को हराकर अध्यक्ष निर्वाचित हुए। सम्पन्न कार्यक्रम में नामित चुनाव अधिकारी सेवानिवृत चीफ फार्मासिस्ट आर सी वर्मा तथा पर्यवेक्षक प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय ने चुनाव संपन्न कराया।
देर रात तक चली मतगणना के पश्चात चुनाव परिणाम जारी किए गए। जिसमें अध्यक्ष पद पर कडे संघर्ष के बीच अनिल कुमार शुक्ला ने अपने प्रतिद्वंदी इंदल प्रसाद वर्मा को मात्र 3 मतों से हराकर अध्यक्ष पद पर कब्जा कर लिया। जिला मंत्री पद पर डॉ कमल कुमार सिंह ने विनय गिरि को हराकर जीत दर्ज की।
अन्य पदों में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर सुशील कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष पद पर अमरेंद्र कुमार मिश्रा, संगठन मंत्री पद पर पुष्पेंद्र कुमार वर्मा, संयुक्त मंत्री पद पर रश्मि साहनी, कोषाध्यक्ष पद पर सतीश चंद्र त्रिपाठी तथा संप्रेक्षक पद पर अशोक कुमार विजयी घोषित हुए।
सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रान्तीय कोषाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय ने शपथ ग्रहण कराया।कार्यक्रम में उपस्थित राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बाराबंकी के अध्यक्ष डॉ आर पी सिंह विसेन ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों तथा सदस्यों से संगठन को मजबूत करने तथा एक साथ मिलकर कर्मचारी हित में काम करने का आह्वान किया।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: महिला दीवान पर जानलेवा हमले के आरोपियों से एसटीएफ की हुई मुठभेड़, एक ढेर और दो घायल
