खराब ट्रांसफार्मर 24 घंटे के अंदर बदला जाए : राज्यमंत्री

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

महोबा, अमृत विचार। राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात व जनपद के प्रभारी मंत्री  दिनेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, जनप्रतिनिधियों एवं उद्योग बंधु, बैंकर्स कमेटी, जन शिकायतों के निस्तारण, सीएम हेल्पलाइन, आईजीआरएस, थाना दिवस, ब्लॉक दिवस, तहसील दिवस,आकांक्षात्मक जनपद, विकास खंडों की कार्य योजना, जनपद में राजस्व संग्रह (जीएसटी, आबकारी, स्टांप, परिवहन, खनन) की स्थिति एवं वृद्धि के किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने उपस्तिथ सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारी, कर्मचारियों सहित सभी लोगों को स्वच्छता ही सेवा-2023 के अंतर्गत कचरा मुक्त भारत करने की शपथ दिलाई।

बैठक में राज्यमंत्री ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी व्यापारी को कोई भी समस्या हो तो उसका त्वरित निस्तारण किया जाये। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्योगों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति कराई जाए तथा ट्रांसफार्मर खराब होने पर 24 घंटे के अंदर ट्रांसफार्मर बदला जाए और हर गौशाला में वृक्षारोपण करवाया जाए साथ ही जगह चिन्हित कर नई गौशालायें स्थापित की जाएं। दैवीय आपदा से पीड़ित लोगों को तत्काल राहत दी जाए। उन्होंने मंडी सचिव को निर्देशित किया की मंडी के अंदर बने चबूतरों को कब्जा मुक्त कराकर किसानों के बैठने के लिए उपलब्ध कराएं तथा मंडी समिति के द्वारा निर्मित जो भी रोड 08 वर्ष पुराने हैं उनकी मरम्मत कराकर गड्ढा मुक्त कराएं। उन्होंने कहा की किसी भी कार्यालय में बिचौलिया या बाहरी व्यक्ति नहीं कार्य करना चाहिए यदि किसी कार्यालय में या किसी अधिकारी के साथ बाहरी व्यक्ति पाया जाता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही करें। 

राज्यमंत्री ने कहा कि जितने भी विरासत के मामले हैं उनको तुरंत निस्तारित कराएं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा की कटी हुयी पुलियों की मरम्मत तथा क्षतिग्रस्त पुलियों का नया निर्माण कराया जाये तथा सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा की मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम किए जाएं। हर न्याय पंचायत में मेरी माटी मेरा देश से संबंधित भव्य कार्यक्रम कराये जाएँ। उन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिस गांव में 4000 से अधिक यूनिट हो गए हैं उस गांव में दूसरी दुकान की तत्काल स्थापना की जाए तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी सप्ताह में एक बार एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण अवश्य करायें। उन्होंने कृषि विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि हर पात्र कृषक को किसान सम्मान निधि का लाभ जरूर दिया जाए, इस कार्य में कोई भी लापरवाही नकी जाए। इस अवसर पर मंत्री नें कृषि विभाग के द्वारा उपलब्ध करायी गयी बीज किटो को किसानो को वितरित किया। इस अवसर पर एमएलसी जितेन्द्र सिंह सेंगर, भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष जेपी अनुरागी, जिलाधिकारी मृदुल चैधरी, पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : 501 केंद्रों पर होगी धान खरीद, अभी से करें तैयारी : मंडलायुक्त

संबंधित समाचार