अयोध्या : देखरेख के अभाव में बदहाल हुआ सार्वजनिक शौचालय भवन
तारुन/ अयोध्या, अमृत विचार। ब्लॉक परिसर में सार्वजनिक उपयोग के लिए बना शौचालय देख-रेख के अभाव में बदहाल हो गया है। साफ-सफाई न होने से भवन के आसपास बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आईं हैं।
क्षेत्र पंचायत योजना के तहत वर्ष 2021-22 में विकास खंड परिसर में कर्मचारियों व फरियादियों के लिए शौचालय भवन बनाया गया है। अब भवन के अंदर बना टॉयलेट रूम जीर्णशीर्ण अवस्था में है। सफाई कर्मी के न आने से भवन के आसपास गंदगी व घास उग आई है। स्थिति यह है कि ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी, ब्लॉक प्रमुख, कृषि विकास इकाई, पशु अस्पताल, बाल विकास परियोजना कार्यालय मौजूद है। वीडीओ सुरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। यदि ऐसा है तो संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें -हरदोई : मछली पकड़ने गए युवक की नाले में डूबकर मौत, बेटे ने लगाया हत्या का आरोप
