बरेली: छुट्टी के चलते सिर्फ पांच दिन बैंकों में जमा हो सकेंगे दो हजार के नोट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चार महीने में जमा हुए 300 करोड़ से अधिक के दो हजार के नोट

बरेली, अमृत विचार। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की गाइडलाइन के अनुसार दो हजार के नोट 30 सितंबर तक ही चलन में रहेंगे। जिन लोगों के पास दो हजार के नोट बचे हैं, उन्हें बैंकों में जमा करने के लिए अलर्ट किया जा रहा है। वहीं, ई-कामर्स कंपनियों से लेकर कई दुकानदार दो हजार रुपये के नोट लेने से इंकार करने लगे हैं। सोमवार को बैंक खुलेंगे। इसके बाद शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद की छुट्टी है। अब दो हजार के नोट बदलने और जमा करने के लिए लोगों के पास महज पांच दिन शेष हैं।

बैंक अधिकारियों के अनुसार 19 मई को आरबीआई की ओर से निर्णय लिया गया कि दो हजार के नोट चलन से बाहर होंगे। इसके बाद 23 मई से बैंकों में दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तक दी गई। अफसरों के अनुसार चार महीने में 15.50 लाख से अधिक 2 हजार के नोट 41 बैंकों की 418 शाखाओं में जमा हुए हैं, जबकि करीब ढाई लाख से अधिक के नोट बदले गए हैं। इनकी कीमत करीब 300 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। हालांकि, अब बैंकों में नोट जमा होने की गति बेहद धीमी हो गई है।

पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी चरन सिंह यादव ने बताया कि अब इक्का-दुक्का नोट ही शाखा में आ रहे हैं। इस संबंध में एलडीएम वीके अरोड़ा ने बताया कि बैंक शाखाओं में काफी कम संख्या में 2000 के नोट आ रहे हैं। ग्राहकों को बताया जा रहा है कि दो हजार के नोट हर हाल में 30 सितंबर तक बैंक खातों में जमा कर दें। जितने भी नोट दो हजार के आ रहे हैं, इसकी सूचना आरबीआई दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पेट्रोल पंप के पास ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, धुआं उठता देख मची अफरा-तफरी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

Photos: गुलदाउदी एवं कोलियस प्रदर्शनी का हुआ संपन्न, बोले दिनेश प्रताप- किसानों एवं युवाओं के लिए पुष्पकृषि आजीविका का सशक्त विकल्प
प्रदूषण कम दिखाने को आंकड़ेबाजी में लगा नगर निगम...जहां प्रदूषण मापक यंत्र लगे वहीं कर रहा पानी का छिड़काव
Stock Market Today: वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच कारोबार में उछाल... 469 अंक सेंसेक्स, निफ्टी 26,126 के पार
Weather Update: यूपी में घना कोहरा, बिहार को ठंड-कोहरे की दोहरी मार, कश्मीर-हिमाचल में जारी बर्फबारी की चेतावनी
अटल जयंती पर भव्य लोकार्पण: प्रेरणा स्थल में कलर कोडिंग से बैठेंगे 1.5 लाख लोग, जिलेवार ब्लॉक और साइनेज बोर्ड से आसान होगी व्यवस्था