बरेली: छुट्टी के चलते सिर्फ पांच दिन बैंकों में जमा हो सकेंगे दो हजार के नोट
चार महीने में जमा हुए 300 करोड़ से अधिक के दो हजार के नोट
बरेली, अमृत विचार। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की गाइडलाइन के अनुसार दो हजार के नोट 30 सितंबर तक ही चलन में रहेंगे। जिन लोगों के पास दो हजार के नोट बचे हैं, उन्हें बैंकों में जमा करने के लिए अलर्ट किया जा रहा है। वहीं, ई-कामर्स कंपनियों से लेकर कई दुकानदार दो हजार रुपये के नोट लेने से इंकार करने लगे हैं। सोमवार को बैंक खुलेंगे। इसके बाद शुक्रवार को ईद-ए-मिलाद की छुट्टी है। अब दो हजार के नोट बदलने और जमा करने के लिए लोगों के पास महज पांच दिन शेष हैं।
बैंक अधिकारियों के अनुसार 19 मई को आरबीआई की ओर से निर्णय लिया गया कि दो हजार के नोट चलन से बाहर होंगे। इसके बाद 23 मई से बैंकों में दो हजार के नोट बदलने की प्रक्रिया शुरू हुई। जिसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर तक दी गई। अफसरों के अनुसार चार महीने में 15.50 लाख से अधिक 2 हजार के नोट 41 बैंकों की 418 शाखाओं में जमा हुए हैं, जबकि करीब ढाई लाख से अधिक के नोट बदले गए हैं। इनकी कीमत करीब 300 करोड़ से अधिक की बताई जा रही है। हालांकि, अब बैंकों में नोट जमा होने की गति बेहद धीमी हो गई है।
पंजाब नेशनल बैंक के कर्मी चरन सिंह यादव ने बताया कि अब इक्का-दुक्का नोट ही शाखा में आ रहे हैं। इस संबंध में एलडीएम वीके अरोड़ा ने बताया कि बैंक शाखाओं में काफी कम संख्या में 2000 के नोट आ रहे हैं। ग्राहकों को बताया जा रहा है कि दो हजार के नोट हर हाल में 30 सितंबर तक बैंक खातों में जमा कर दें। जितने भी नोट दो हजार के आ रहे हैं, इसकी सूचना आरबीआई दी जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: पेट्रोल पंप के पास ट्रांसफॉर्मर में लगी आग, धुआं उठता देख मची अफरा-तफरी
