लखनऊ : शहर में डेंगू के 19 नए मरीज मिले, छह को नोटिस

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। शहर में डेंगू के 19 और नए मरीज मिले हैं। किसी भी मरीज की हालत नाजुक नहीं है। सभी का डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि शनिवार को इंदिरानगर, एनके रोड और टूडियागंज में तीन-तीन मरीज मिले हैं। जबकि अलीगज, चंदरनगर, चिनहट, सरोजनीनगर और सिल्वर जुबली में डेंगू के दो-दो नए मरीज मिले। वहीं, टीम ने 1123 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया। जिसमें से गया छह घरों में मच्छरजनित स्थितियां पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है।

ये भी पढ़ें -एन्टी भू माफिया अभियान : चारागाह की जमीन से हटाया गया कब्जा

संबंधित समाचार