iPhone 15 खरीदने का धमाकेदार ऑफर, 15 हजार से कम में मिलेगा फोन, बस करना होगा ये काम

iPhone 15 खरीदने का धमाकेदार ऑफर, 15 हजार से कम में मिलेगा फोन, बस करना होगा ये काम

जब से एपल की नई सीरीज लॉन्च हुई इसको लेकर बहुत से यूजर उत्साहित हैं। वहीं भारत में नई आईफोन सीरीज की सेल भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में हर दूसरे यूजर के जेहन में आईफोन 15 Series को खरीदने का ख्याल मन में आ रहा है। 

ये भी पढे़ं- AWS पर स्विफ्टचैट कन्वर्सेशनल एआई प्लेटफॉर्म का विकास 

बता दें एपल ने नई आईफोन सीरीज को इस बार 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ पेश किया है, ऐसे में बहुत से यूजर के लिए ये बजट की बात भी बन रही है। हालांकि, अच्छी बात ये है कि बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स के साथ महंगे से महंगे आईफोन भी कम दाम में खरीद सकते हैं। दरअसल, एपल की ओर से यूजर्स को पुराना फोन एक्सचेंज करने पर बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आप एक्सचेंज ऑफर में iPhone 15 की खरीदारी करते हैं तो 15 हजार से कम में नया आईफोन खरीद सकते हैं।

कंपनी की ओर से iPhone 14 Pro Max फोन एक्सचेंज करने पर 67,800 तक का मैक्सिमम डिस्काउंट ऑफर किया दिया जा रहा है। यानी कि iPhone 15 के 128GB मॉडल को मात्र 12100 रुपये में खरीदा जा सकता है। हालांकि, आपको ये बता दें कि एक्सचेंज ऑफर में बताया जाने वाला ऑफर मैक्सिमम डिस्काउंट होता है। इस पूरी कीमत को कम करवाने के लिए यूजर का पुराना फोन मायने रखता है। जरूरी है कि पुराना आईफोन अच्छी हालत में हो।

इसी तरह iPhone 15 Plus को 22,100 और iPhone 15 Pro को 67,100 रुपये में खरीदा जा सकता है। iPhone 15 Pro Max को भी एक्सचेंज ऑफर के साथ खरीद सकते हैं। iPhone 15 Pro Max की कीमत एक्सचेंज ऑफर के साथ 92,100 रुपये तक पहुंचाई जा सकती है।

बता दें Apple iPhone 15 Series को एपल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके अलावा, ऑनलाइन बायर्स के लिए फोन सभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करवाया गया है। बता दें, ऑनलाइन स्टोर जैसे फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आईफोन 15 की तेजी से बिक्री के बाद स्टॉक खत्म होने का मैसेज स्क्रीन पर देखा जा सकता है। ऐसे में आपको कुछ समय इतंजार करना पड़ सकता है।

ये भी पढे़ं- चिकित्सा सलाह के लिए चैटबॉट, भ्रामक जानकारी से बचने के तीन तरीके

 

Post Comment

Comment List

ताजा समाचार

मुरादाबाद: सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या से क्षत्रिय समाज में आक्रोश, बोले- आरोपियों का हो एनकाउंटर
बरेली: बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूली वाहनों में मानकों का रखें ख्याल- डीएम
लखनऊ: होमगार्ड स्थापना दिवस पर रैतिक परेड का आयोजन, बोले कारागार मंत्री- बखूबी ड्यूटी निभा रहे जवान
अयोध्या: राम मंदिर उद्घाटन को तैयार, मस्जिद-ए-अयोध्या का अभी नक्शा ही नहीं, जानिये कहां फंसा हैं पेच?
बरेली: नन्हें लंगड़ा पर पिट एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई, आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं कई मुकदमे
अयोध्या: प्रधानमंत्री मोदी उतारेंगे रामलला की पहली आरती, प्राण प्रतिष्ठा में 150 वैदिक आचार्य करेंगे अनुष्ठान

Advertisement