उमेशपाल हत्याकांड : शाईस्ता की तलाश हुई तेज, राजदार आतिन ने उगले कई राज

उमेशपाल हत्याकांड : शाईस्ता की तलाश हुई तेज, राजदार आतिन ने उगले कई राज

प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद के भाई अशरफ के खास गुर्गे आतिन की गिरफ्तारी के बाद अब अतीक कि पत्नी शाईस्ता की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। खुल्दाबाद से एक दिन पहले गिरफ्तार किये गये अशरफ के खास गुर्गे आतिन ने उमेश पाल हत्याकाण्ड और शाईस्ता से जुड़े कई राज उगले है। 

बता दें कि आतिन अतीक के करीबी जफरुल्लाह का बेटा है, जो देवरिया कांड में अतीक के बेटे उमर के साथ लखनऊ जेल में बंद है। अतीक के भाई खालिद अजीम उर्फ़ अशरफ के खास गुर्गे आतिन निवासी खुल्दाबाद को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पूछताछ में उसने बताया है कि उमेश पाल हत्याकांड से दो हफ्ते पहले असद ने बरेली जेल में अशरफ से जाकर मुलाकात की थी और उस वक्त वह साथ में था। बरेली जेल में मुलाकात के दौरान अतीक अहमद के बेटे असद ने अपने चाचा अशरफ से उसके सामने ही उमेश पाल के बारे में बातचीत की थी। इतना ही नहीं आतिन ने शाईस्ता को अपने घर में पनाह भी दी थी। 

सूत्रो की माने तो असद का करीबी आतिन भी उमेश पाल हत्याकांड का काफी राज जानता है। शाइस्ता और साबिर को शरण देने का भी आरोप आतिन पर लगा है। आतिन ने अतीक की पत्नी शाइस्ता व शूटर साबिर को शरण दिया था। उसके खिलाफ खुल्दाबाद थाने में इस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था। अतीक-अशरफ की हत्या के दूसरे  दिन 16 अप्रैल को 50 हजार की इनामी शाइस्ता व पांच लाख का इनामी साबिर आतिन के खुल्दाबाद स्थित से गये थे। उस वक्त दोनों जनाजे में शामिल होने आये थे, लेकिन कड़ी सुरक्षा होने से वह वहां तक नहीं पहुंच सके। उसी दिन रात बिताने के बाद दोनों वहां से मौका पाकर निकल गए। आतिन ने पूछताछ में यह भी बताया कि दो मई को साबिर फिर उसके घर आया था। सूचना मिलने पर रात में फोर्स ने छापा मारा था, लेकिन पुलिस के आने के पहले ही वह भाग निकला था।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : सरयू घाट किनारे मगरमच्छ दिखने से दहशत

ताजा समाचार

कानपुर के शताब्दी नगर में गरजा बुलडोजर, 5 अवैध परिसर सील, कैम्ब्रिज चैराहे से गम्भीरपुर चैराहे तक सड़क से हटाया अतिक्रमण
उन्नाव में किस खेत से उठ रहा पराली का धुआं, जान जाएंगे सरकार
खोई प्रतिष्ठा हासिल करने के लिए अपना पुराना जोश और जुनून जगाएं कोहली-रोहित : ग्रेग चैपल 
तारिख पर तारिख, तारिख पर तारिख... दो महीने से नहीं हो पाई भवन की जांच, गुणवत्ता रिपोर्ट का इंतजार
राहुल पर फडणवीस ने किया कटाक्ष तो भड़के खड़गे, कहा- महाराष्ट्र की जनता भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देगी
Bareilly: स्ट्रेचर, व्हीलचेयर ताले में कैद, मरीज साइकिल से सीटी स्कैन कराने आ रहे