बाजपुर: धान के खेत में स्प्रे करने गए मजदूर को सांप ने काटा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बाजपुर, अमृत विचार। धान के खेत में स्प्रे करने गए मजदूर की सर्पदंश से मौत हो गई जिसकी सूचना से स्वजनों में कोमराम मच गया है। ग्राम खंबारी निवासी विशन सिंह पुत्र गिरधार रविवार को दोपहर बाद एक खेत में स्प्रे करने के लिए गया था।

बताया जाता है कि इसी बीच उसे खेत में ही जहरीले कीड़े ने डस लिया जिसे उपचार के लिए पहले नगर के एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां से उसे रेफर करने के चलते स्वजन किसी बाबा के पास ले गए।

सोमवार की सुबह उसे बाजपुर के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया जिसकी जानकारी से मृतक के स्वजनों में कोहराम मच गया है। वहीं बजरंग दल के जिला सह संयोजक बाजपुर निवासी सपन कुमार को भी जहरीले कीड़े ने काट लिया है जिसका प्रतिष्ठित निजी चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।

संबंधित समाचार