Hamirpur में नहीं थम रही टप्पेबाजी की घटनाएं, सब्जी खरीदते समय ग्रामीण का रुपये से भरा बैग किया पार
हमीरपुर में सब्जी खरीदते ग्रामीण का टप्पेबाज ने बैग पार किया।
हमीरपुर में सब्जी खरीदते समय ग्रामीण का टप्पेबाज ने बैग पार कर दिया। घटना के बाद पीड़ित ग्रामीण ने कोतवाली में तहरीर दी है।
हमीरपुर, अमृत विचार। राठ कस्बे के कोटबाजार स्थित मुर्गा मंडी ढाल पर सब्जी खरीदने के दौरान टप्पेबाज एक ग्रामीण का बैग लेकर फरार हो गया। घटना के बाद पीड़ित ग्रामीण ने कोतवाली में तहरीर दी है।
चिकासी थाने के जिगनी गांव निवासी हाकिम सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह सोमवार की सुबह कस्बे का बाजार करने के लिए आया था। हाकिम सिंह ने बताया कि दोपहर के समय वह मुर्गा बाजार की ढाल पर सब्जी खरीदने लगा।
बताया इसी दौरान एक टप्पेबाज ने उसका नीले रंग का बैग चोरी कर लिया। बताया कि उसके बैग में 63 हजार रुपये, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक व चेकबुक के अलावा अन्य दस्तावेज रखे हुए थे। इंस्पेक्टर का कहना है कि घटना की जांच कराई जा रही है।
