बहराइच : महिला ने दिया धरना, कहा - वीडीओ और ग्राम प्रधान के विरुद्ध कार्रवाई करे प्रशासन
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के बहेलिया गांव निवासी एक पात्र महिला का नाम ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी ने सूची से कटवा दिया है। जांच में इसकी पुष्टि होने के बाद भी ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसके विरोध में सोमवार को महिला का धरना 13वें दिन भी जारी रहा। जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे और पोस्टर से कलेक्ट्रेट में सभी का धरना जारी है।
फखरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बहेलिया निवासी रामू देवी पत्नी पवन कुमार के पति की मौत हो चुकी है। महिला फूस के मकान में बच्चों के साथ रह रही है। महिला का कहना है कि ग्राम पंचायत की पात्रता सूची में क्रमांक संख्या 7 पर उसका नाम आवास के लिए दर्ज है। लेकिन उसे आवास नहीं मिल रहा है। महिला का कहना है कि ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार और प्रधान प्रतिनिधि अब्दुल रहमान द्वारा उससे 20 हजार रूपये लिया गया। पुनः 10 हजार रूपये न देने पर आवास का लाभ नहीं दिया जा रहा है। इसकी जांच परियोजना अधिकारी राजकुमार से कराई गई तो शिकायत भी सही मिली। इसके बाद भी ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
दोनों पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को महिला के साथ गांव के लोगों ने जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पोस्टर के साथ धरना प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। महिला का कहना है कि यदि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई न हुई तो मुख्यमंत्री के यहां धरना देने को विवश होगी।
ये भी पढ़ें -सुलतानपुर डॉक्टर हत्याकांड : पालिका की जमीन पर बने भाजयुमो कार्यालय पर चला बुलडोजर
