संभल: गंगा में डूबे पांच दोस्त, चार तैर कर निकले, एक लापता
जुनावई क्षेत्र में अस्थाई गंगा घाट पर स्नान करते वक्त हादसा, गोताखोर युवक की तलाश में जुटे, परिवार में कोहराम मचा
संभल/जुनावई, अमृत विचार। जुनावई थाना क्षेत्र में अस्थाई गंगा घाट पर स्नान करते वक्त पांच दोस्त गंगा में डूब गए। चार युवक किसी तरह बाहर निकाल लिए गये लेकिन एक पानी की धार में बह गया। गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं । परिवार में कोहराम मचा है।
थाना क्षेत्र के गांव नगला अजमेरी निवासी पांच युवक किशनपाल, रोहताश, पंछी, श्योरन और छन्नू सोमवार को गंगा स्नान करने के लिए गांव के पास अस्थाई घाट पर पहुंचे। पांचों दोस्त गंगा में स्नान करने लगे। गर्मी ज्यादा होने की वजह से सभी काफी देर तक स्नान करते रहे। इस बीच वे गहरे में पहुंच गए और पांचों डूबने लगे। पांचों युवकों ने बाहर निकलने के लिए प्रयास शुरु किये तो काफी देर संघर्ष के बाद चार युवक किसी तरह बाहर निकल आये जबकि किशनपाल गहरे पानी में जाकर डूब गया।
इस बीच दोस्तों ने किशनपाल को बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो सके। किशनपाल के गंगा में डूबने की जानकारी होने पर परिजनों के होश उड़ गए। परिजन बिलखते हुए अस्थाई गंगा घाट पर पहुंचे। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह भी पहुंच गए। गांव से गोताखोरों को बुलाकर किशनपाल की तलाश में लगाया गया। गोताखोर गंगा में किशनपाल को तलाश करने में जुटे रहे लेकिन देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका।
अस्थाई गंगाघाट पर जुटे ग्रामीण
संभल अमृत विचार : जैसे ही ग्रामीणों को जानकारी मिली कि किशनपाल गंगा की धार में बह गया है, वह दौड़कर अस्थाई गंगा घाट पर जुट गए। गोताखोरों ने भी गंगा में छलांग लगाकर किशनपाल की तलाश शुरू कर दी। इधर, परिजन ऊपरवाले से हाथ जोड़कर किशनपाल के मिल जाने की प्रार्थना करने लगे। गोताखोरों ने काफी तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं चल सका।
ये भी पढ़ें:- London: भारतीय मूल के नागरिक ने बेटे की मौत के बाद मरीजों के अधिकारों को लेकर शुरू किया एक अभियान
