शांति-समिति बैठक : आपसी सौहार्द के बीच मनाएं त्योहार, विवादों को पहले ही निपटाएं जिम्मेदार
बाराबंकी, अमृत विचार। आगामी त्योहारों को शांति- सुरक्षा व आपसी भाईचारे के बीच मनाने को लेकर सोमवार को डीएम और एसपी ने जिला स्तरीय शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की। त्योहारों से संबंधित विवादों को जानकारी लेकर उसका निस्तारण कराने के आदेश अधिकारियों को दिए। वहीं त्योहारों को प्रेम सौहाई और भाईचारे के साथ मनाने की अपील की।
सोमवार को डीआरडीए के सभागार में बारावफात, नवरात्रि- दुर्गापूजा व विजय दशमी के त्योहार को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने सभी लोगों को त्योहारों को आपसी प्रेम सौहार्द व भाई चारे के साथ मनाने की अपील की गई। सम्भ्रान्त व्यक्तियों से आगामी त्योहारों से सम्बन्धित सभी प्रकार के विवादों के सम्बन्ध में जानकारी ली उसके बाद उसके त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। डीएम ने त्योहारों पर साफ-सफाई, बिजली- पानी समेत मूलभूत सुविधाओं में कोई दिक्कत न हो इसको लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों से पहले से ही तैयारी करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार के अफवाह/भ्रामक सन्देश फॉरवर्ड करने वालों पर नजर रखी जा रही है। ऐसा कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले पर कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं उपस्थित संभ्रांत जनों से ऐसे अराजकतत्वों की सूचना देने की अपील की ताकि उन पर कार्रवाई की जा सके।
ये भी पढ़ें -प्रतापगढ़ : सपा जिलाध्यक्ष पर केस के बाद मौन रहे दोनों विधायक, मुखिया के निर्देश पर डीएम से करेंगे मुलाकात
Comment List