पीलीभीत: गणपति बप्पा मोरया...खूब उड़ा अबीर गुलाल, झूमे भक्त

पीलीभीत: गणपति बप्पा मोरया...खूब उड़ा अबीर गुलाल, झूमे भक्त

पीलीभीत,  अमृत विचार। कई दिन से शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक आयोजित हो रहे गणेश चतुर्थी उत्सवों का धूमधाम से समापन हुआ। सोमवार को भक्तों ने मूर्ति विसर्जन यात्राएं निकाली। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस जल्दी आना..के जयघोष लगाए गए। कामना के साथ नम आंखों से बप्पा को विदा किया। बीती रात भी भव्य झांकियों का प्रदर्शन किया गया। भक्तों ने गुलाल की होली खेली और भजनों पर थिरकते रहे। सुरक्षा के लिहाज से भारी पुलिस बल मुस्तैद रहा।

पीलीभीत एवं महाराष्ट्र मित्र मंडल के तत्वावधान में चौक बाजार स्थित द्वारिकाधीश मंदिर में गणेश उत्सव का आयोजन कराया जा रहा था। रविवार रात को सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत हुए। जिसमें 52 प्रतियोगियों ने प्रतिभाग किया।सर्वप्रथम गणेश वंदना देवा हो देवा,जय गणेशा स्तुति की गई। कार्यक्रम स्थल पर शाम से दर्शकों की भीड़ जुटी रही। निर्णायक मंडल के द्वारा आराध्या मराठा को प्रथम,आराध्या पांडे द्वितीय,तन्वी मिश्रा तृतीय स्थान मिला। जिनको पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। अंत में सहयोगियों टेंट,लाइट, साउंड,डेकोरेशन व्यवस्थापकों स्मृति चिन्ह  भेंट किए गए। दूसरे दिन सोमवार को मंदिर से बप्पा की भव्य विसर्जन यात्रा निकाली गई। 

यात्रा दोपहर दो बजे शुरु हुई। पूजा अर्चना करने के बाद विसर्जन यात्रा की शुरुआत की गई। यात्रा चौक बाजार से शुरू होकर ड्रमंडगंज चौराहा, सुनगढ़ी तिराहा, नई बस्ती, काला मंदिर, जाटों का चौराहा, होते हुए ब्रह्मचारी घाट पर पहुंची। जिसमें अबीर गुलाल की होली खेली गई और भक्त झूमते रहे। शहर में भ्रमण करते हुए यात्रा शाम साढ़े पांच बजे के बाद विसर्जन स्थल पर पहुंची। नगरपालिका की ओर से बनाए गए अस्थाई तालाब में मूर्ति का विसर्जन किया गया। यात्रा में सीओ सिटी अंशु जैन और कोतवाल नरेश त्यागी पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे। 

इस मौके पर अमित अग्रवाल,दिनेश लाला, सुरेश भईया, पवित्र,रचित अग्रवाल,हनी अग्रवाल,सौरभ फ़ोन,कैलाश,राजू प्रजापति,अध्यक्ष जीतू मराठा,दीपक मराठा,शुभम पाटिल,दिनेश मराठा,पप्पू तिर्वेदी,मुनमुम, सुनील,दीपू,वीनू,पवित्र,नीलेश सावंत,हरकेश,सचिन मराठा,सोनल अग्रवाल,कौसल्या पाटिल,अनन्या सावंत,पायल सावंत,ज्योति सावंत,अनीता जाधव,सुषमा सावंत रेवती सावंत,सारिका मोहिते मौजूद रहे। उधर, शहर के मोहल्ला केसरी सिंह में स्थित बेबी आदर्श मंदिर में चल रहे गणेश महोत्सव का  सातवें दिन समापन किया गया।  पंडित सोमनाथ के नेतृत्व में मोहल्लेवासियों के सहयोग से विसर्जन यात्रा निकाली गई।गाजे बाजे के साथ भक्त ब्रह्मचारी घाट पहुंचे। जहां मूर्ति का विसर्जन किया गया।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: वाह री पुलिस! गिरफ्तारी छोड़िए...मातहत से लेकर अफसर तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी पता नहीं, जानिए मामला

Post Comment

Comment List