
जेल में महिला बंदियों के लिए वकील की व्यवस्था करे जेल प्रशासन : राज्यपाल
नैनी/ प्रयागराज, अमृत विचार। केंद्रीय कारागार में बंद महिलाओं से सोमवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण के लिए जेल प्रशासन को निर्देशित किया। साथ ही जिन महिलाओं के पास कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए वकील उपलब्ध नहीं है उन्हें वकील उपलब्ध कराने के लिए जेल प्रशासन को कहा। जेल में इस समय 163 महिला बंदी हैं। उनके साथ 33 बच्चे भी रहते हैं।
राज्यपाल ने बच्चों को पढ़ने के लिए स्मार्ट टीवी और बंदियो को शुद्ध और ठंडा पेयजल के लिए वाटर कूलर प्रदान किया। उन्होंने बैरक के पास तुलसी का पौधा भी लगाया। जेल में बीते दिनों से सीख लेते हुए यहां से बाहर निकालने पर सुखमय जीवन जीने के लिए अच्छे कर्म करने की सलाह दी। इस दौरान डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव और वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर, आलोक कुमार, समेत तमाम अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें -शांति-समिति बैठक : आपसी सौहार्द के बीच मनाएं त्योहार, विवादों को पहले ही निपटाएं जिम्मेदार
Related Posts

Comment List