गोंडा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के नवाबगंज क्षेत्र में फाइनेंस कंपनी के अभिकर्ताओं संग हुई लूट में शामिल चार बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने मंगलवार को बताया कि 22 सितम्बर को एक फाइनेंस कंपनी के अभिकर्ता अरविंद कुमार अपने एक अन्य साथी संग अयोध्या कार्यालय जा रहे थे कि चारों लुटेरों ने उनसे असलहे की नोंक पर एक लाख 10 हजार रुपए लूट लिये और मौके से फरार हो गए थे।

पीड़ित एजेंट की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुट गयी। एसपी ने बताया कि एसओजी टीम व नवाबगंज पुलिस से मिली सूचना के आधार पर पुलिस गश्ती दल ने सोमवार देर रात नगवा मोड़ के समीप गोसाई पुरवा के पास बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायर कर भागने का प्रयास किया।

इस दौरान जवाबी फायरिंग में बदमाश करन यादव और अभिषेक सिंह के पैर गोली लग गयी और दोनों घायल हो गये।घेराबंदी कर पुलिस टीम ने घायल बदमाशों के साथ इनके दो अन्य साथी लल्ला और अभय को गिरफ्तार कर लिया। घायल दोनों बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की निशानदेही पर लूट में प्रयुक्त असलहे और लूटी गयी रकम भी बरामद कर ली गयी है।

यह भी पढ़ें:-हरदोई: नगर पालिका की नोटिस के बाद सपा कार्यालय से हटायी गई मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा, जानें वजह

 

संबंधित समाचार