बरेली: यूथ कांग्रेस के चुनाव को लेकर की गई बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

बरेली, अमृत विचार। शाहमतगंज चौराहा स्थित जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर मंगलवार को जिला अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. केबी त्रिपाठी की उपस्थिति में यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव प्रभारी जेडआरओ माधव कुमार पांडेय ने यूथ कांग्रेस के चुनावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

ये भी पढ़ें : बरेली: लोक सभा चुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा बृज क्षेत्र ने कसी कमर

उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस के संगठनात्मक चुनावों की नामांकन प्रक्रिया 22 सितंबर से शुरू हो चुकी है और 29 सितंबर तक चलेगी। पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव, जिला अध्यक्ष और विधानसभाओं अध्यक्षों के लिए चुनाव हो रहा है।

इस दौरान जिला प्रवक्ता पंडित राज शर्मा, जिला उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, जिला उपाध्यक्ष जुनैद हसन एडवोकेट, जिला महासचिव जिया उर रहमान, मोहम्मद उवैस खान, पाकीजा खान, इश्तियाक अली, मोहम्मद जुऐब आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : बरेली: डॉ बाबा भीमराव अंबेडकर पार्क में हवन करने का विरोध, भीम आर्मी ने रोका

 

 

संबंधित समाचार