Asian Games 2023: भारत के विष्णु सरवनन को पाल नौकायन में जीता कांस्य पदक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

निंगबो। भारत के विष्णु सरवनन ने एशियाई खेलों में बुधवार को पुरूषों की डिंगी आईएलसीए 7 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। टोक्यो ओलंपिक खेल चुके विष्णु ने 34 नेट स्कोर के साथ 11 रेस की यह स्पर्धा जीती। वह एक अंक से रजत पदक से चूक गए। 

दक्षिण कोरिया के जीमिन एचए ने 33 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया । वहीं सिंगापुर के जुन हान रियान लो ने 26 स्कोर के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया। पाल नौकायन में सभी रेस के सबसे खराब स्कोर को कुल अंकों में से घटाकर नेट स्कोर निकाला जाता है।

 सबसे कम नेट स्कोर वाला विजयी रहता है। विष्णु का कुल स्कोर 48 था और उसकी सबसे खराब रेस आठवीं थी जब वह रिटायर हो गया था । उसके स्कोर से 14 अंक घटाये गए। 

ये भी पढ़े:- उत्तरी इराक में विवाह भवन में आग लगने से 114 से अधिक लोगों की मौत, 150 घायल 

संबंधित समाचार