VIDEO: तुम छोड़ के जाओगी, हम सब ही रोएंगे… DCP ट्रैफिक रवीना त्यागी ने कांस्टेबल को लगाया गले, विदाई पर हो गई भावुक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में डीसीपी की विदाई पर कांस्टेबल के गाने सब भावुक हो गए।

कानपुर में डीसीपी की विदाई पर कांस्टेबल के गाने सब भावुक हो गए। विदाई के दौरान कांस्टेबल ने गाना गाया तो डीसीपी ट्रैफिक की भी आंखे नम हो गई।

कानपुर, अमृत विचार। रविवार को शासन ने डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी का ट्रांसफर कर दिया था। मंगलवार को विदाई पर कांस्टेबल अफसाना ने ऐसा गाना गाया कि पूरा ट्रैफिक विभाग भावुक हो गया। इतना ही नहीं डीसीपी ट्रैफिक की भी आंखें नम हो गईं। गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। कांस्टेबल अफसाना ने कहा कि तुम छोड़ के जाओगी, हम सब ही रोएंगे। वहां उपस्थित सभी ने गाने की तारीफ की।

डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी की नई तैनाती अधीक्षक महिला और बाल सुरक्षा संगठन के पद पर तैनाती के आदेश जारी किए हैं। डीसीपी की विदाई पर ट्रैफिक पुलिस विभाग की ओर से छोटा सा विदाई समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान कांस्टेबल अफसाना ने उनकी विदाई पर यादों के मीठे पल हम सबको याद आएंगे...अब सूना ये मन मैडम न जाओ यही कहती है धड़कन.. कांस्टेबल अफसाना के इस गीत ने डीसीपी के साथ ही कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया।

अफसाना की आंखें डबडबा उठीं तो डीसीपी भी खुद को रोक नहीं सकीं और आंखें नम हो गईं। अफसाना कानपुर ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत हैं। इसके साथ ही वह लोगों को ट्रैफिक नियमों को भी जागरूकता के लिए गाने के साथ ही अलग-अलग तरह से लोगों को जागरूक करती हैं।

ट्रैफिक पुलिस में कांस्टेबल अफसाना तैनात हैं। अफसाना की रचनात्मकता को देखते हुए उन्हें अवेयरनेस के लिए तैनात किया गया है। अफसाना के ट्वीटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों फॉलोवर हैं। उनके गाने के तरीकों से लोग इतना प्रभावित होते हैं कि ट्रैफिक के नियमों को लेकर जागरुक हो रहे हैं।

 

 

संबंधित समाचार