प्रयागराज: जेल में बंद अतीक के बेटे उमर और अली समेत चार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, जानें मामला
प्रयागराज, अमृत विचार। अतीक अहमद के बेटे उमर और अली के अलावा चार अन्य पर अपहरण और वसूली के मामले में चार्जशीट बुधवार को दाखिल कर दी गयी। ज्ञात हो कि यह चार्जशीट अतीक के करीबी रहे बिल्डर मो. मुस्लिम का है। जिसने 26 अप्रैल को खुल्दाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। माफिया अतीक अहमद के दोनों बेटों पर पुलिस की नजर टेढ़ी हो चुकी है।
पुलिस ने अपहरण, रंगदारी के मामले में अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर और दूसरे बेटे अली के साथ अन्य चार के खिलाफ बुधवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है।अतीक के करीबी रहे बिल्डर मो. मुस्लिम ने 26 अप्रैल को खुल्दाबाद थाने में रंगदारी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था।
पुलिस मामले की विवेचना कर रही थी। जिसमें चारों पर लगे आरोप सही पाए जाने के बाद सभी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इस मामले में बिल्डर मो. मुस्लिम ने आरोप लगाया था कि उसने अपनी पैतृक जमीन को नहीं दिया था। जिसके।बाद उसका अपहरण कर चकिया के कार्यालय में बंधक बनाकर पीटा गया। उसे उमर, अली, असाद कालिया, अजय, एहतेशाम और नुसरत ने गाड़ी से घसीटकर अगवा कर लाये थे।
यह भी पढ़ें : अखिलेश यादव का BJP पर प्रहार, कहा- हेराफेरी कर सत्ता में बना रहना चाहती है भाजपा
