बुलंदशहर: फर्जी हस्ताक्षर करने वाला पेशकार निलंबित, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले की खुर्जा तहसील में पेशकार ने तत्कालीन तहसीलदार के फर्ज़ी हस्ताक्षर कर 177 वादों का निस्तारण कर दिया। मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने पेशकार को निलंबित कर एसडीएम सदर की अध्यक्षता में विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। जिलाधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि वर्तमान में गोरखपुर में सब डिविजनल मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात संजय कुमार 23 फरवरी 2023 से 30जून 2023 तक खुर्जा में तहसीलदार के पद पर तैनात थे।

इनके स्थानांतरण के बाद तहसीलदार के पेशकार दीपक गोयल ने बड़ी चालाकी से उनके फर्जी हस्ताक्षर बनाकर 177 वादों का निस्तारण कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया था। मामला संज्ञान में आने पर संजय कुमार ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी। जिलाधिकारी ने शुरुआती जांच के बाद पेशकार दीपक गोयल को निलंबित कर तहसील अनूपशहर संबद्ध कर दिया है तथा एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में विभागीय जांच की गई शुरू कर दी गई है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली की भिड़ंत में दो बच्चों की मौत, 13 घायल

संबंधित समाचार