रायबरेली : डेंगू से गर्भवती महिला की मौत, रोकथाम करने में फेल हैं EO
रायबरेली, अमृत विचार। महराजगंज कस्बे के आनंद नगर वार्ड में डेंगू का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा वहीं हाथ पर हाथ धरे बैठी ईओ नगर पंचायत मौत का तमाशा देख रही है। कस्बे में एक महिला की डेंगू से मौत होने से हड़कंप मचा है।
बताते चले की वार्ड नंबर 9 आनंद नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार की देर रात एक गर्भवती महिला मधु माली पत्नी अमोल माली (28) का क्वीन मैरी लखनऊ में डेंगू बुखार से इलाज के दौरान मौत हो गयी। पांच वर्ष पूर्व ब्याहता महिला की मौत से उसके तीन वर्षीय पुत्र प्रान्जुल के सर से मां का साया उठ गया। जानकारी हो की तीन दिन पूर्व ही रामा पैथालॉजी में कराई गयी जांच में महिला डेंगू बुखार से पीड़ित पाई गयी। घटना से परिजनों सहित नगर के लोगो में शोक की लहर के साथ साथ नगर पंचायत के प्रति आक्रोश देखा जा रहा। मालूम हो की कस्बे के आनंद नगर सहित अगल बगल के मोहल्ले में कृष्णावती जायसवाल,रूपा जायसवाल,प्रत्युष रस्तोगी, शांति रस्तोगी, यशी, अशोक रस्तोगी, शिवानी सहित अन्य डेंगू से पीड़ित बताए जा रहे।
लोगो का आरोप है की नगर पंचायत की ईओ अपर्णा मिश्रा को एक सप्ताह पूर्व बजबजाती नालियों की साफ सफाई व एंटी लार्वा छिड़काव सहित फागिंग कराने के बारे में अवगत कराया गया बावजूद इसके नगर पंचायत द्वारा फागिंग सहित साफ सफाई को लेकर समय से सजगता नहीं बरती गयी। फिलहाल संचारी रोगो की रोकथाम को लेकर किए जा रहे सरकारी तामझाम को देख महिला की डेंगू से मौत जिम्मेदारों को कटघरे में खड़ा कर रही। वहीं डेंगू की चपेट में आधा दर्जन से अधिक लोग जिंदगी की जद्दोजहद में अभी भी बीमारी से जूझ रहे। उधर कस्बे में लोग डेंगू बुखार से भयभीत है वहीं गैरजिम्मेदार ईओ नगर पंचायत अपर्णा मिश्रा खुद डेंगू से ग्रसित बता जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ गंभीर नजर नहीं आ रही।
ये भी पढ़ें -सुलतानपुर डॉक्टर हत्याकांड : मुख्य आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
