लखीमपुर खीरी: पुलिस की सरकारी गाड़ी से बाइक सवार को लगी टक्कर, हुआ घायल
पुलिस गाड़ी गलत साइड में होने की वजह से हुआ हादसा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र के लीलाकुआं कस्बे में मैगलगंज पुलिस की सरकारी गाड़ी ने गलत साइड में आकर बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मैगलगंज इंपेक्टर आनन फानन में घायल युवक को कसबे के ही एक एक प्राइवेट डॉक्टर के पास ले गए और दवा दिलाकर चले गए।
मैगलगंज कोतवाल विवेक उपाध्याय अपनी सरकारी गाड़ी से लखीमपुर जा रहे थे। फरधान थाना क्षेत्र के गांव पकरिया निवासी रोशन अपनी बाइक से चाट की दुकान पर जा रहा था। उसी समय तेज रफ्तार से आ रही मैगलगंज कोतवाली की सरकारी गाड़ी ने बाइक चालक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक रोशन (35) हाथ में चोट लगने के साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। मैगलगंज प्रभारी निरीक्षक विवेक उपाध्याय आनन फानन में बाइक घायल व्यक्ति को उठाया। वहीं लीलाकुआ पर एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां मरहम पट्टी करवा दी। सूचना पाकर फरधान पुलिस मौके पर पहुंचती। इससे पहले ही मैगलगंज पुलिस चली गई।
रांग साइड की बात पर भड़के इंस्पेक्टर
गलत दिशा में आकर बाइक चालक को टक्कर मारने के मामले में मौके पर मौजूद पत्रकारों ने जब प्रभारी निरीक्षक से सवाल किया तो वह भड़कर गए। बोले, बड़ी नेतागिरी करते हो। जांच अधिकारी हो, मेरी जांच करोगे। दुकानदार मोहित जायसवाल ने बताया मैगलगंज पुलिस की गाड़ी गलत साइड में थी, जिसकी वजह से हादसा हुआ है। गाड़ी टूटने के साथ बाइक चालक भी घायल हो गया है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पोषाहार वितरण में भ्रष्टाचार, सैंकड़ो पैकेटों में लगाई आग
