सुलतानपुर : डॉक्टर के हत्यारे की एक्सयूवी सोनभद्र से बरामद, पुलिस ने की सीज
सुलतानपुर, अमृत विचार। पांच दिन पहले शहर में ही सरेराह सरेशाम निर्मम तरीके से हुई चिकित्सक हत्याकांड में किरकिरी झेल रही जिले की पुलिस मुख्य हत्यारे के करीब पहुंच गई है। मुख्य हत्याभियुक्त अजय नारायण सिंह की एक्सयूवी 500 पुलिस ने सोनभद्र जिले से बरामद कर ली है। वहीं, हत्याभियुक्त की तलाश में यूपी एसटीएफ भी जुटी है।
पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने बताया कि चिकित्सक हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त अजय नारायण सिंह की सोनभद्र से बरामद एक्सयूवी को सीज कर दिया गया है। उसके एक बैंक खाते को सीज कर दिया गया है। जिसमें 22 लाख रुपये है। अन्य खातों की जांच चल रही है। एसपी ने बताया कि उसकी गैंग में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है। साथी ही उसके द्वारा धोखाधड़ी से पीड़ित लोगों से भी संपर्क किया जा रहा है। जिसमें कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।
एसपी ने बताया कि लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम आरोपी अजय का पीछा कर रही थी, तो वह अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। पुलिस को मामले में सफलता मिल रही है। जल्द ही मुख्य अभियुक्त भी पकड़ लिया जाएगा।
यूपी एसटीएफ की रडार पर चिकित्सक का कातिल अजय
नुकीले राड को चुभो चुभो कर की गई चिकित्सक की क्रूरतम हत्या का मुख्य अभियुक्त अजय नारायण सिंह अब यूपी एसटीएफ की रडार पर है। यह अहम जानकारी बुधवार को जिले में पहुंचे उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के निवर्तमान अध्यक्ष पं. सुनील भारद्वाज भराला ने दी। हालांकि, मामले में एसटीएफ के लगने की जानकारी से एसपी सोमेन बर्मा ने इंकार किया। कहा कि एसटीएफ स्वतंत्र होती है। हाईप्रोफाइल मामलों में एजेंसी स्वतंत्र रूप से खुद काम करती है।
ये भी पढ़ें -ऐसी कार्रवाई होगी जिसे पूरा प्रदेश देखेगा : भराला
