Video : हरदोई मंडी चुनाव को लेकर बड़ा बवाल - जमकर चले घूंसे 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। गल्ला मंडी के वार्षिक चुनाव को लेकर वोटर कार्ड बनवाने के दौरान पूर्व अध्यक्ष का चुनाव अधिकारी के साथ विवाद हो गया। इस बीच दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। मारपीट के बाद चुनाव कार्यालय में बवाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।

बताते चलें नवीन मंडी समिति का वार्षिक चुनाव 30 सितंबर को है। चुनाव के लिए वोटर कार्ड बनाने का काम गुरुवार को चल रहा था। चुनाव में वोटर कार्ड उन्हीं के बनते हैं, जिनकी वहां पर लाइसेंस है और जो जीएसटी जमा करते हैं। इसी बीच एक पूर्व अध्यक्ष किसी वोटर की जगह पर उसके प्रतिनिधि का कार्ड बनवाना चाहते थे। इसी बात को लेकर चुनाव अधिकारी से उनका विवाद हो गया। देखते ही देखते दो प्रत्याशियों के समर्थक वहां भिड़ गए। मामला हाथापाई तक पहुंच गया। मंडी में बवाल होने की सूचना मिलने पर शहर कोतवाली सहित भारी पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल पुलिस के पहुंचने के बाद जैसे तैसे मामले को शांत कराया गया।

ये भी पढ़ें -अलीगढ़ में लापता युवक का शव बरामद, दो लोग गिरफ्तार

संबंधित समाचार