रामपुर : ग्राम विकास अधिकारी से आरोपी बोला- चाय पानी का ध्यान रखो...रिपोर्ट दर्ज
अजीमनगर थाना क्षेत्र का मामला, जांच शुरू
ग्राम विकास अधिकारी को फोन पर हड़काना पिता-पुत्र को भारी पड़ गया
रामपुर, अमृत विचार। ग्राम विकास अधिकारी को फोन पर हड़काना पिता-पुत्र को भारी पड़ गया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्र पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ग्राम विकास अधिकारी कौशल कुमार का कहना है कि वह काफी समय से हकीमगंज गांव में तैनात हैं। गांव का ही रहने वाला असगर अली का बेटा वासिफ कई बार गाली दे चुका है। जिसके चलते गांव में जाते हुए डर लगता है। कई बार सरकारी कार्य में बाधा तक डाल चुका है। साथ ही कहता है कि चाय पानी का ध्यान रखो नहीं तो सरकारी कार्य नहीं होगा।
उच्च अधिकारियों को देख लेने की धमकी भी देता है। 25 सितंबर को भी ग्राम विकास अधिकारी के पास कॉल पहुंची। जिसमें धमकाते हुए कहा कि अगर हमारा काम नहीं होगा, तो सरकारी काम भी नहीं होगा। जिसकी रिकार्डिंग भी कर ली गई। काफी परेशान हो जाने के बाद पीड़ित ने अजीमनगर थाने में तहरीर दी। जिसके आधार पर पुलिस ने असगर अली और उनके बेटे वासिफ के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर ली है। साथ ही पीड़ित का कहना है कि अगर उसके साथ कोई भी अनहोनी होती है तो पिता-पुत्र जिम्मेदार होंगे।
ये भी पढ़ें : रामपुर: डीसीडीएफ की जमीन के मामले में तजीन और अब्दुल्ला आजम कोर्ट में हुए पेश
