मुरादाबाद: कोर्ट में अधिवक्ता को जमकर पीटा, आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र में आरोपियों ने कोर्ट में अधिवक्ता को जमकर पीटा। आरोपी अधिवक्ता पर उनके खिलाफ केस न लड़ने का दबाव बना रहे थे। शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

चक्कर की मिलक निवासी अनीस हुसैन ने तहरीर में बताया कि वह अधिवक्ता हैं। वह वादी अब्दुल रउफ के मामले की पैरवी कर रहे हैं। इस वजह से अब्दुल उनसे रंजिश रखता है। आरोप है कि 25 सितंबर को पांच बजे वह न्यायालय से अपने चैंबर की ओर जा रहे थे। तभी आरोपी रउफ का साथी शाहनवाज दो अज्ञात युवकों के साथ उनका पीछा करने लगा।

 इस दौरान सीजीएम न्यायालय के सामने पानी की टंकी के पास अब्दुल, शहनवाज, जाने आलम और 4 अज्ञात लोगों ने अधिवक्ता अनीस को पीटना शुरू कर दिया। इस बीच अधिवक्ता मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकले। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अब्दुल रउफ, जाने आलम, शाहनवाज और अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:- US Election 2023: अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल रामास्वामी ने जन्मजात नागरिकता समाप्त करने का किया समर्थन

संबंधित समाचार