संभल: प्रदूषण फैलाने पर अल रहमान फ्रोजन मीट फैक्ट्री को बंद करने के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

खून मिला पानी किसानों के खेतों में बहाने की शिकायत पर की गई कार्रवाई, जांच के बाद मुख्य पर्यावरण अधिकारी ने जारी किया फरमान

संभल, अमृत विचार। किसानों के खेतों में खून मिला प्रदूषित पानी बहाने के आरोपों से घिरी अल रहमान फ्रोजन मीट फैक्ट्री को प्रदूषण नियंत्रण  बोर्ड ने भी प्रदूषण फैलाने का दोषी माना है। मुख्य पर्यावरण अधिकारी ने फ्रोजन मीट फैक्ट्री की संचालन प्रक्रिया तत्काल प्रभाव के बंद करने के साथ ही अधिकारियों को बिजली कनेक्शन और जलापूर्ति को विच्छेदित करने के आदेश दिए हैं।  

खेतों में खून मिला पानी बहाने की शिकायतों के बाद प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय मुरादाबाद के अधिकारी ने चार सितंबर को गांव चिमियावली में स्थित अल रहमान फ्रोजन फूड्स का निरीक्षण किया तो यहां भूमि पर करनाल टेक्नोलॉजी से पौधारोपण के स्थल पर जलभराव की स्थिति मिली। जिससे क्षेत्र में उत्प्रवाह के ओवरफ्लो की संभावना बनी थी। ईटीपी की लाग बुक उचित प्रकार से मेंटेन नहीं मिली।

 उद्योग में स्थापित ओसीईएमएस द्वारा फ्रेश वाटर तथा ईटीपी शुद्धिकृत उत्प्रवाह में सेंसर डिप कराए जाने पर रीडिंग में भिन्नता पाई गई जो कैलीब्रेशन उचित प्रकार से नहीं किया जाना दर्शाता है। उद्योग द्वारा जल एवं वायु आदेश में निहित शर्तों का अक्षरश अनुपालन नहीं किया गया। प्रदूषण संबंधी गंभीर शिकायतें भी मिलीं। जिस पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तो जवाब दिया लेकिन तकनीकी एवं पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से उचित नहीं पाया गया। 

जिससे प्रतीत हुआ कि उद्योग द्वारा अपनी औद्योगिक प्रक्रिया से प्रदूषित उत्प्रवाह से आसपास के पर्यावरण की प्राकृतिक जल गुणता एवं जन साधारण के स्वास्थ्य पर डाले जा रहे प्रतिकूल प्रभाव को तत्काल रोका जाए। मुख्य पर्यावरण अधिकारी विवेक राय ने मैसर्स अल रहमान फ्रोजन फूड्स की संचालन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया है। साथ ही, अधिकारियों से अपेक्षा की गई है कि वह उद्योग के बिजली कनेक्शन एवं जलापूर्ति को तत्काल प्रभाव से विच्छेदित कर दें।

दूसरी फैक्ट्री को बंद करने के आदेश से हड़कंप
संभल। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने दो माह पहले चिमयावली गांव में ही अल फलाह फ्रोजन मीट फैक्ट्री को भी प्रदूषण फैलाने का दोषी मानते हुए फैक्ट्री का संचालन बंद करा दिया था। अब अल रहमान फ्रोजन मीट फैक्ट्री को भी प्रदूषण फैलाने के आरोप के चलते बंद कराने के आदेश से मीट कारोबारियों में हड़कंप मचा है। अब जनपद में केवल एक फ्रोजन मीट फैक्ट्री संचालित है।

ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान का भ्रष्टाचार रोधी निकाय नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार के चार मामलों की जांच शुरू करेगा

संबंधित समाचार