संभल: स्टेशन के बाहर रोता हुआ मिला मूकबधिर बालक

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। रेलवे स्टेशन के बाहर मुखर्जी चौक पर एक पांच वर्षीय मूकबधिर बालक घूमते हुआ पुलिस को मिला। पुलिस बालक को कोतवाली ले आई। बालक का फोटो सभी चौकियों सहित आसपास क्षेत्रों के थानों पर भेजा गया है। ताकि बालक के परिजनों की जानकारी हो सके।
 
दोपहर दो बजे पुलिस शहर में गश्त कर रही थी। जब पुलिस रेलवे स्टेशन के बाहर मुखर्जी चौक से गुजर रही थी। तो एक पांच वर्षीय मूकबधिर बालक रोता हुआ मिला। पुलिस ने बालक से जानकारी करनी चाहिए तो वह मूकबधिर निकला। पुलिस कर्मियों ने आसपास बच्चे के परिजनों की तलाश की। मगर कोई भी बच्चे का परिजन सामने नहीं आया।  पुलिस भी बच्चों के परिजनों की तलाश में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें:- संभल: स्टेरिंग फेल होने पर पेड़ से टकराई कार, दो बच्चों सहित छह घायल

संबंधित समाचार