बरेली: गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान किया हमला, 20 के खिलाफ रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गणपति महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष की शिकायत पर हुई कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। गणेश विसर्जन यात्रा में दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया। विरोध करने पर आरोपियों ने मारपीट कर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। आयोजक समिति के अध्यक्ष की शिकायत पर किला पुलिस ने पांच नामजद समेत 20 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्रेमनगर के राजेन्द्र नगर निवासी अधिवक्ता अभय कुमार भटनागर ने बताया कि वह गणपति महोत्सव आयोजन प्रबंध समिति राजेन्द्र नगर के अध्यक्ष हैं। 25 सितंबर को गणपति विसर्जन यात्रा निकाली जा रही थी। आरोप है कि इस दौरान सिटी स्टेशन पेट्रोल पंप के पास किला छावनी निवासी उत्कर्ष चौबे यात्रा में शामिल वंस सक्सेना को हड़काने लगे।

विरोध करने पर आरोपी ने वंश को पीटना शुरू कर दिया। वंश को बचाने आए कमेटी के सदस्यों पर निखिल, अंकुर पंडित, गौरव पंडित, अमित साहू और 15 अज्ञात व्यक्तियों ने हमला कर दिया। आरोपियों के पास रॉड और धारदार हथियार थे। मारपीट में उनके बेटे और भतीजे को गंभीर चोटे आई हैं। आरोपियों ने बेल्ट से गला दबाने का भी प्रयास किया। शिकायत पर किला पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेम संबंधों में गर्भवती हुई तो जबरन प्रसव कराकर दफना दिया नवजात, नौ लोगों पर FIR

संबंधित समाचार